
महंथ शिवरतन दास महाविद्यालय इस्माईलपुर, बिदुपुर के प्रांगण में सेवानिवृत्त प्रचार्य प्रो उमानाथ प्रसाद सिंह का विदाई समारोह पूर्व प्राचार्य रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गमगीन माहौल में मनाया गया। महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्त्व पर प्रकाश डाला तथा उनके कार्य प्रणाली एवं सदगुनो से प्रेरणा ग्रहण करने का संकल्प लिया।
सेवानिवृत प्राचार्य प्रो उमानाथ प्रसाद सिंह ने भी महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के सुखी एवं समुन्नत जीवन की कामना के साथ साथ उन्हें आपस मे मिलजुलकर अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि मनुष्य अपने जिंदगी में छोटी छोटी बातों पर ध्यान दे तो बड़ी से बड़ी समस्याएं स्वतः हल हो जाती है।इस संदर्भ में उन्होने कहा कि गुस्से के वक़्त थोड़ा रुक जाने से और गलती के वक़्त थोड़ा झुक जाने से जिंदगी आसान हो जाती है अतः मनुष्य को अपने जीवन में विश्वास एवं भरोसा कायम रखते हुए समयानुसार अपने आप को बदलते रहना चाहिए ताकि उसके जीवन मे सुख एवं समृद्धि का संचार होता रहे।
समारोह का संचालन कर रहे नए प्राचार्य प्रो विजय कुमार द्वारा अपने अभिवादन में पूर्व प्राचार्य के सुखी एवं स्वथ्य जीवन की कामना की तथा महाविद्यालय के संचालन में उन्हें समय समय पर सलाह देने की कामना की। समारोह में मुख्य वक्ता प्रो विनय कुमार, प्रो हरेराम सिंह , प्रो अरुण कुमार, प्रो नंदकिशोर राय, प्रो नागेश्वर प्रसाद सिंह आदि ने माला पहनाकर प्राचार्य का अभिवादन किया तथा महाविद्यालय कर्मियों पर आगे भी दयादृष्टि बनाये रखने का पूर्व प्राचार्य से आग्रह किया ।
अंत मे सभाध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर समारोह को समाप्त किया गया।