
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत केंद्र संख्या 20 पर जिला अध्यक्ष सह आंगनवाड़ी सेविका सविता कुमारी के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को जनजागरूकता रैली निकाली गई और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिए लोगों से मतदान की अपील की। आज की खास बात यह रही कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन में मतदाता अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित हों, इसलिए बहुभाषी जागरूकता स्लोगन तैयार किये गये। देश के मतदाता है ,वोट देना आता है । उम्र 18 पूरी हो, वोट देना जरूरी है। सत्य और ईमान से, मत करें मतदान से ।भारत के मतदाता है, वोट देना आता है ।फिर हाथों मे मतदान करने का संदेश देने वाली तख्तियां व बैनर लेकर सभी गांव की ओर निकल पडे। रैली के माध्यम से सभी को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की तथा आगामी 6 मई को वोट देने जाने के लिए कहा।
मतदाता जागरूकता अभियान की अगुवाई कर रहे जिला अध्यक्ष सविता कुमारी यादव ने कहा कि बेहतर सरकार व लोकतन्त्र के लिए मतदान जरूरी है। रैली में उम्रदराज लोगों से भी संपर्क किया गया। जिन्होने कहा कि वह वोट डालने जरूर जाएगी। आज की रैली केंद्र संख्या 20 से निकाल कर 21, 22 होते हुए केंद्र संख्या 23पर समाप्त किया गया।
मतदाता जागरूकता रैली में सेविका सीमा कुमारी, मीता देवी, मंजू देवी, सहायिका प्रीति कुमारी, गीता देवी, गीता देवी , ग्रामीण जनता पिंकी देवी, नीलम देवी, रीना देवी, सुंदर देवी, सुरजी देवी, साधना देवी, विमला देवी, शरिया देवी ,सरस्वती देवी, कुणाल किशोर, विजय कुमार, आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।