
जन्दाहा । रॉयल क्रिकेट चैलेंज कप 2020 -21 का उद्घाटन जंदाहा हाई स्कूल के ऐतिहासिक मैदान में महनार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक उमेश सिंह कुशवाहा के द्वारा किया गया। इसकी अध्यक्षता अरनिया पंचायत के मुखिया विकास कुमार सिंह के द्वारा किया गया ।
इस समारोह में रॉयल क्रिकेट के सभी सदस्य गन मौजूद थे जिसमें अध्यक्ष- सौरभ गुप्ता ,सचिव- दिलीप कुमार महतो ,धीरज कुमार, दीपक कुशवाहा ,कन्हाई कुशवाहा ,समता कॉलेज के छात्र अध्यक्ष -मोहन कुशवाहा ,जदयू के जिला- सचिव मनोज पटेल, इत्यादि लोग शामिल थे। उद्घाटन मैच नरहरपुर बनाम ब्रह्म स्थान अरनिया के बीच मैच खेला गया।