सातवी आर्थिक जनगणना प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

सातवी आर्थिक जन गड़ना का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन-सी यस सी के माध्यम से आल इंडिया स्तर पर होना है , जिसके लिए सुलतानपुर के सभी सी यस सी के माध्यम से पूरे जिले का सर्वेक्षण होना है , जिला प्रबंधक सर्वेश जी , विनोद जी और उत्कर्ष ने सुल्तानपुर में एक शिविर का आयोजन किया जिसमे जिले सभी ब्लॉकों के सी एस सी संचालकों को विधिवत जानकारी दी गई , और इस आर्थिक जनगड़ना का ऑनलाइन एग्जांम लिया गया , जिसमे योग्य सुपरवाइजर के माध्यम से योग्य गड़नाकर का चयन ग्राम स्तर पर चयन कर के भारत सरकार की इस महत्वाकांछि योजना की सुरवात अगले महीने से सम्पन्न होने है। जिससे सभी के आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर सरकारी योजनाओ को आम जन स्तर पर पहुचाने का कार्य इस डाटा के आधार पर किया जाएगा।
जिला प्रबंधक ने बताया कि जिले में सभी का डाटा ऑनलाइन होना है , जिसके लिए पहली बार सी यस सी के संचालकों को डिजिटल इंडिया तहत ऑनलाइन डाटा मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के पास जाना है , जिससे जन उनपयोगी योजना को लागू करने में सरकार को आसानी होगी और योग्य को सुचारू रूप से सरकारी योजनावो का लाभ मिल सकेगा ।