
तेघड़ा, तेघड़ा थाना क्षेत्र के तारा अड्डा के समीप कोचिंग से लौट रही छात्रा को अज्ञात अपराधी ने मारी गोली.घायल युवती की पहचान बरौनी 03 पंचायत के बरियारपुर निवासी 17 वर्षीय स्वेता कुमारी के रूप में हुआ.घटना के बारे में बताया जाता है उक्त लड़की अपने भाई के साथ कोचिंग से पढ़ कर घर लौट रही थी.
इसी क्रम में तारा अड्डा के समीप मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने लड़की को रोका जब तक लड़की कुछ कह पाती तब तक अपराधियों ने गोली चला दिया.,गोली लड़की के बाएं कंधे में लगी है.घायल लड़की को स्थानीय लोगो और परिजनों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहाँ घायल लड़की की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश, तेघड़ा थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार,फुलवरिया थानाध्यक्ष सुमंत कुमार आदि पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.