
चंदन कुमार
मुजफ्फरपुर: शहर में मंगलवार को गिरोह का आतंक रहा। नगर थाना क्षेत्र में पांच मिनट के अंतराल पर दिनदहाड़े छिनतई की दो घटनाओं को अंजाम दे डाला। दोनों वारदात को एक ही गिरोह के दो ग्रुप ने अंजाम दिया। इसमें कई समानताएं भी थीं। अपराधियों का शिकार बने कंपाउंडर व रिटायर स्वास्थ्य कर्मी ने एसबीआई की रेडक्रॉस शाखा से ही राशि निकाली थी। दोनों वारदातों में बिना नंबर की काली बाइक का इस्तेमाल किया गया। बाइक पर पीछे बैठे सफेद शर्ट पहने अपराधी ने रुपये से भरे झोले छीने। इस संबंध में पीड़ितों ने नगर थाने में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर कराई है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
पहली वारदात: बनारस बैंक चौक पर दोपहर तीन बजकर 25 मिनट पर रिटायर स्वास्थ्य कर्मी जेल चौक निवासी अरुण कुमार साह के साथ हुई। अपराधियों ने ऑटो में धक्का मारकर उनसे झोला समेत दो लाख रुपये छीन लिए। छीना-झपटी में वह सड़क पर ऑटो से गिर भी गए। इससे चोटिल हो गए। वह भाड़े के ऑटो से बैंक गए थे और उससे लौट भी रहे थे। उनके पुत्र किराना व्यवसायी हैं।
दूसरी वारदात: ब्रह्मपुरा मन (मरीन ड्राइव) रोड में रामेश्वर सिंह कॉलेज के पीछे दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई।
अपराधियों ने बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर अहियापुर के द्रोणपुर निवासी राजन कुमार को शिकार बनाया। इसमें भी अपराधियों ने राजन की स्कूटी को ओवरटेक कर धक्का मारकर गिरा दिया। फिर उनकी स्कूटी के दाहिने हैंडल से झोला लेकर मेयर आवास होते हुए लक्ष्मी चौक की ओर भाग निकले। झोला में पांच लाख रुपये और कागजात थे।