शिक्षक व स्नातक नर्विाचन के सात ने लिये नामांकन पत्र,रही कड़ी सुरक्षा

चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर:तिरहुत शक्षिक व स्नातक नर्विाचन के लिए आयुक्त कार्यालय से मंगलवार को नामजदगी के सात फॉर्म बिके। मंगलवार को फॉर्म खरीदने वालों में पूर्व विधानपार्षद देवेशचंद्र ठाकुर भी शामिल हैं। दो दिनों में अबतक 13 भावी प्रत्याशियों ने नामांकन के लिए फॉम खरीदे हैं। हालांक दूसरे दिन भी किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।
मंगलवार को आयुक्त कार्यालय में स्नातक व शक्षिक नर्विाचन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। नामांकन फॉर्म बिकने के दूसरे दिन स्नातक नर्विाचन क्षेत्र के लिए जहां दो नामांकन पत्र बिके, वहीं शक्षिक नर्विाचन क्षेत्र के लिए कुल पांच फॉर्म बिके हैं। मंगलवार को जिन भावी प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदे हैं, उनमें स्नातक नर्विाचन के लिए अनिल कुमार सिंह व देवेशचंद्र ठाकुर शामिल हैं।
इसके अलावा शक्षिक नर्विाचन के लिए जन्हिोंने नामांकन पत्र खरीदे हैं, उनमें नरेंद्र प्रसाद सिंह, कृष्ण मुरारी मश्रि, बीरेंद्र सिंह, विजय कुमार व अभय कुमार सिंह के नाम शामिल हैं। पिछले दो दिनों में शक्षिक व स्नातक नर्विाचन के लिए अब तक कुल 13 फार्म बिक चुके हैं, हालांकि नामांकन के दूसरे दिन भी किसी ने पर्चा दाखिल नहीं किया है। नामांकन को लेकर आयुक्त कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही।