बलान नदी में सीढ़ी बनी जानलेवा

मृत्युंजय कुमार ,भगवानपुर ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका धनकौल बनहारा बलान नदी पुल के बगल में विधायक योजना से बनी सीढी जानलेवा बन गई है। जिसे देखने वाला कोई नही है। इस सीढ़ी का निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत से विधायक विरेंद्र कुमार के अनुशंसा पर कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण के द्वारा 14,98,600 की लागत से 2 मार्च 19 को निर्माण हुआ।
संवेदक और विभागीय अधिकारी की मिलीभगत से घटिया निर्माण कार्य किया गया। जिससे सङक और सीढी के बीच लगभग 15 फीट गहरा खाई हो गया है। जबकि सीढी के बगल में धनकौल पुल है जिससे प्रति दिन हजारो लोग वाहन सहित अन्य साधनो से भगवानपुर प्रखंड से अनुमंडल मुख्यालय जाने के लिए आवागमन होते रहता है। इस समय बलान नदी में पानी बढ जाने व सीढी और सङक के बीच बनी गहरी खाई होने से स्थानीय लोगो को किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है।
नहाने के लिए इस घाट पर प्रतिदिन सैकङो गरीब परिवार और बच्चे आते हैं। ग्रामीण राजीव कुमार, सुरज, निरंजन कुमार आदि ने जिलाधिकारी से संबंधित संवेदक और विभागीय पदाधिकारी पर जांच कर कार्रवाई करने और गड्ढे की भराने की मांग की है। गड्ढा हो जाने से स्थानीय पीसीसी सङक भी टूटने की कगार पर हो गई है। जिससे किसी भी दिन कोई अप्रिय हादसा हो सकती है।