राज्य आयुक्त निःशक्तता ने की पदाधिकारियों के साथ किया बैठक

मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। राज्य आयुक्त निःशक्तता डॉ शिवाजी कुमार बुधवार को प्रखण्ड कार्यालय में बैठक की। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 80 के अंतर्गत राज्य आयुक्त निःशक्तता द्वारा दिव्यांगजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु चलंत न्यायलय की व्यवस्था की की गई है, यह सदर प्रखंड परिसर बेगूसराय में लगाया जाएगा। इस न्यायलय में सुलभ रूप से विकलांग प्रमाण पत्र सहित उनके समस्या का निवारण किया जाएगा। उन्होंने बीडीओ को दिव्यांग समूह का गठन करने का निर्देश
दिया। साथ ही बीडीओ को निर्देश दिया कि आवेदन जमा करने वाले दिव्यागों को गाड़ी की व्यवस्था कर उसे 22 तारीख को बेगूसराय सदर ब्लॉक में भेजने की व्यवस्था करें। प्रखण्ड स्तर पर भी एक टीम का गठन कर उसमें मुखिया, सरपंच, विकास मित्र एवं पारदर्शी रखने के लिए एक मीडिया प्रतिनिधि को भी सदस्य बनाए और महीना में एक बार मीटिंग जरूर करें।
दिव्यांग तीन आवेदन करें उसके बाद भी कोई करवाई नहीं होती है तो मेरे यहाँ आवेदन देकर केश दर्ज करवाए करवाई की जाएगी। वही थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि कोई दिव्यांग अगर तीन बार तीन बार आवेदन करता है अगर तीसरे बार भी काम नहीं होता है तो थाने में सनहा दर्ज कराए और अधिकारी को भेजे करवाई की जाएगी। मौके पर समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निर्देशक भुवन कुमार, क्षेत्रीय जिला प्रबन्धक बुनियादी केंद्र अन्नू, बीडीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, डॉ0 अशोक कुमार, स्वास्थ्य प्रबन्धक जितेंद्र कुमार, सीओ कुमार नलिनीकान्त सहित दर्जनों दिव्यांग उपस्थित थे।