ग्लोबल सह नॉलेज कैंपस में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट: मृतुन्जय कुमार, न्यूज़ डेस्क, भगवानपुर (बेगूसराय)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बनवारीपुर स्थित ग्लोबल सह नॉलेज कैंपस में इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में उच्चतम अंक लाने वाले छात्रों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ओमर विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार चौधरी, विकास मिश्रा, यूसफ़ आज़ाद और सत्यजीत सोनू ने दीप प्रज्वलित के संयुक्त रूप से किया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय चौधरी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पे यह शिक्षा का उत्तम केंद्र है। उन्होंने सफल छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। वहीं विकास मिश्रा और युसूफ आज़ाद ने सफलता के सूत्र बताते हुए और भविष्य के किसी भी मोड़ पर शैक्षणिक सहयोग का वादा किया। प्रथम स्थान लाने वाले पूजा (87%), लूसी कुमारी (83%), राजीव रंजन, राहुल, रूबी, रवि, सुप्रिया समेत 38 छात्र छात्राओं को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र, मैडल आदि देकर सम्मानित किया गया। युवा समाजसेवी सत्यजीत सोनू ने अपने तरफ से 3 टॉपर और निदेशक अमिताभ कुमार को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार और धन्यवाद ज्ञापन सुमन कुमार ने दिया। उक्त मौके पर मुकेश कुमार, विजय राय, राजीव, चन्दन, गोपाल, शुभम, सचिन, ज्योति, सुप्रिया, निकिता, लक्ष्मी समेत सैकडों छात्र छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन सत्यजीत सोनू ने किया।