
चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर:विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही स्नातक व शक्षिक नर्विाचन क्षेत्र के चुनाव की भी घोषणा कर दी गई है। इसके अनुसार स्नातक व शक्षिक नर्विाचन क्षेत्र के लिए 22 अक्टूबर को चुनाव होगा, जबकि मतगणना व परिणाम की घोषणा 12 नवम्बर को की जाएगी। प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। स्नातक व शक्षिक नर्विाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया 28 सितम्बर से ही शुरू कर दी जाएगी। पांच अक्टूबर तक अभ्यर्थी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नाम वापस लेने की तिथि आठ अक्टूबर नर्धिारित की गई है। 22 अक्टूबर को मतदान होगा।
मतदान सुबह आठ से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके बाद 12 नवम्बर को विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन भी शक्षिक व स्नातक नर्विाचन के परिणाम भी घोषित की जाएगी। कहा कि शक्षिक और स्नातक नर्विाचन में भारत नर्विाचन आयोग की ओर से नर्धिारित आचार संहिता का हर हाल में अनुपालन कराया जाएगा। कोई भी ऐसी नीति नर्मिाण या कार्यक्रम की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी जो शक्षिक और स्नातक नर्विाचन के मतदाताओं को प्रभावित करे। इस दौरान उद्घाटन व शिलान्यास की अनुमति नहीं होगी। चुनाव आयोग की ओर से जारी आचार संहिता का पालन हर हाल में सुनश्चिति कराया जाएगा।
इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया और राजनीतिक वज्ञिापनों के प्री-सर्टिफिकेशन की मॉनिटरिंग करायी जाएगी। पेड न्यूज पर भी नजर रखी जाएगी। चुनाव में कोविड-19 को लेकर जारी वस्तिृत दिशा-नर्दिेश का अनुपालन होगा। मास्क एवं सैनेटाइजर का उपयोग सभी के लिये अनिवार्य होगा। थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनश्चिति की जाएगी। कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा के जो मानक हैं, उसका हर हाल में अनुपालन सुनश्चिति कराया जाएगा।