
रिपोर्ट: अभिषेक राय, तेघङा, थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौनी फ्लैग मे पिछले मंगलवार को बंधन बैंक के कर्मी से हुई लुट मे तेघङा पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है. इस संबंध मे तेघङा डीएसपी आशीष आनंद ने पीसी कर जानकारी देते हुए कहा कि 14 मई की दोपहर बंधन बैंक के कर्मी को पिस्टल दिखाकर दो लाख तीस हजार चार सौ पचास रुपए लुट लिया.
इस संदर्भ मे तेघङा थाना मे 170/19 दर्ज किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी के निर्देश पर तेघङा थानाध्यक्ष शरत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुमन्त चौधरी, संजीत कुमार पासवान सहित अन्य पुलिस बलो की मदद से दो लुटेरे को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से लुटे गए रूपए भी बरामद किया गया. जिसमे जलालपुर थाना मराची निवासी मुकेश सिंह के पुत्र दिलखुश कुमार जिसपर मराची थाने मे दो और तेघङा थाना मे एक मामला दर्ज है. वही दूसरा लुटेरा फुलवरिया थाना क्षेत्र नंदकिशोर राम के पुत्र अजय कुमार को गिरफ्तार किया जिसपर तेघङा थाना मे दो मामले दर्ज है. लुट का उद्भेदन करने मे पुलिस को बङी सफलता हासिल किया है.