
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर पंचायत के कबिया गांव वार्ड सं0 20 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल जल योजना के तहत मुखिया सुनीता देवी, सरपंच संगीता देवी, पंसस उपेंद्र पासवान, समाजसेवी नंदन सिंह द्वारा 17 लाख, 45 हजार 9 सौ रूपये की लागत से हर घर नल जल योजना के कार्यों का शिलान्यास किया।
उक्त कार्यों को शुरू होने से वार्ड के लोगों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद् ज्ञापित किया है। उक्त मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अशोक ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि अनिल महतो, धीरज, रूपक, सोनाली, ऋषिकेश, मुरारी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।