
बिदुपुर.। बरांटी ओ पी के अंधरवारा गांव में दोपहर बाद अचानक लगी आग से एक महादलित परिवार के सदस्य का घर जल कर राख में तब्दील हो गया।आग लगने के कारण अफरा तफरी मच गई।सड़क मार्ग से गुजर रहे लोगो की भीड़ जुट गए।आस पास के लोगो द्वारा किसी तरह काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।
घटना के सम्बन्ध में स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि बिदुपुर बाजार स्टेशन मार्ग के निकट अंधरवारा गांव में चौहरमल चौक के निकट स्थित जगेश्वर राम के भुस्कार में आग लगी और धीरे धीरे तेज हवा के कारण उनके घरों में भी आग के लपटे पकड़ लिया,जिसके कारण घर का सारा सामान धु धु कर जल गया।हालांकि किसी तरह की जान माल की क्षति दिन रहने के कारण नही हो सकी।