
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखण्ड मुखिया संघ की बैठक में सभी मुखियो ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जो दल मुखिया को मान सम्मान देगा ,उसी दल को प्रखण्ड मुखिया संघ समर्थन करेगा।
बिदुपुर प्रखण्ड के मजलिशपुर पँचायत के मुखिया दीप नारायण सिंह उर्फ दीपू सिंह के आवास पर आयोजित प्रखण्ड मुखिया संघ की बैठक में स्थानीय जन प्रतिनिधियों को जिस दल द्वारा मान सम्मान एवम अधिकार दिलाने का प्रयास किया जाएगा,उसी दल को सर्वसम्मती से मुखिया संघ समर्थन करेगा।
बैठक की अध्यक्षता दीप नारायण सिंह उर्फ दीपू सिंह एवम सन्चालन दाउदनगर पँचायत के मुखिया शिव शंकर भगत ने किया।बैठक में उपस्थित मुखिया या उनके प्रतिनिधियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जो दल मुखिया के अधिकार को अधिक से अधिक दिलाने,मान सम्मान देने के साथ साथ सुख दुख में साथ रहकर क्षेत्र के विकास के प्रति चिंतित रहेगा या प्रयास करेगा उसी को मुखिया संघ द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में समर्थन किया जाएगा।
इस अवसर पर सैदपुर गणेश पँचायत के मुखिया कमल कुमार उर्फ अरुण कुमार,कंचनपुर मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार उर्फ काली राय,जुड़ावनपुर मुखिया प्रतिनिधि अनिल राय,नावानगर मुखिया प्रतिनिधि सोनू कुमार,बाजितपुर सैदात मुखिया प्रतिनिधि दयानन्द भगत,दिलावरपुर गोर्वधन मुखिया प्रतिनिधि लव सिंह,आदि उपस्थित थे।आगामी लोकसभा चुनाव के रणनीति पर सभी मुखिया द्वारा विचार विमर्श किया गया।