
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार सितंबर माह के अंतिम सप्ताह से नवंबर तक सातवीं आर्थिक जनगणना का कार्य किया जाएगा। इस सातवीं आर्थिक गणना का शुभारंभ जिला पदाधिकारी वैशाली श्रीमती उदिता सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह के द्वारा उपस्थित लेवल वन के पर्यवेक्षकों को परिचय पत्र दिया गया एवं उन्हें सातवीं आर्थिक गणना के कार्य को शुरू करने हेतु प्रस्थान किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के द्वारा इस गणना में कार्य करने वाले सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया कि जनगणना निर्धारित मापदंड एवं निर्धारित समय में पूरा किया जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों से गणना के अवधारणा के संबंध में भी पूछताछ की गई।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री जितेंद्र कुमार साह, जिला आपदा प्रभारी श्री राम बाबू बैठा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, जिला प्रबंधक सीएससी श्री सुजीत कुमार एवं गौरव कुमार, जिला समन्वयक श्री दीपक कुमार, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी श्री जावेद, सहायक श्री निरंजन कुमार, श्री रवि रंजन, श्री सुबोध कुमार, आमोद कुमार, रवि कुमार (CSC)एवं सभी प्रखंडों के लेवल वन पर्यवेक्षक vle एवं प्रगणक उपस्थित थे।
उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि आर्थिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा नियुक्त किए गए प्रगणक व पर्यवेक्षकों द्वारा निर्धारित प्रारूप में मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से घर जा जाकर एकत्रित की जाएगी। अतः आप सभी उन्हें सही सही जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। सातवीं आर्थिक गणना के माध्यम से एकत्र की गई जानकारी जिले के उद्यमों की वास्तविक आर्थिक स्थिति को समझने में मदद करेगी। एकत्रित की गई जानकारी आर्थिक गतिविधियों में लगे लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए नीति निर्धारण करने में काफी मददगार साबित होगी और यह सूचना गोपनीय भी रखी जाएगी। सभी नागरिकों से अपील करती हूं कि आर्थिक जनगणना 2019 के लिए सर्विस सेंटर द्वारा प्रतिनियुक्त किए गए एवं पर्यवेक्षकों को सही सूचना उपलब्ध करा कर अपना सहयोग प्रदान करें ताकि जिला अंतर्गत सातवी आर्थिक और गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो सके।