ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाकर लोकसभा चुनाव का कर रहे बहिष्कार

सुलतानपुर – लंभुआ तहसील क्षेत्र के भैरवपुर गांव के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि जब भी चुनाव आता है तो विभिन्न दलों के प्रत्याशी गांव में आकर ग्रामीणों से वोट मांगते हैं, लेकिन हमारी समस्याओं के चुनाव के बाद निस्तारण कराने का आश्वासन देते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद फिर कभी गांव की समस्याओं को जानने के लिए नहीं आते हैं।
ग्रामीणों ने विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों तथा उच्चाधिकारियों से कई बार गुहार लगाई लेकिन सब ने अनसुना कर दिया। गांव में ठीक तरह से रोड नहीं है और ना ही बिजली पानी की समुचित व्यवस्था है।ग्रामीणों का कहना है कि पहले हमारे गांव में रोड बन जाए तब हम लोग वोट देंगे।
मौके पर सूर्यभान यादव, अभिषेक यादव, जिलाजीत यादव, पीर मोहम्मद, राजू शर्मा, मोहम्मद फारूक, ओमप्रकाश आदि ग्रामीण मौजूद थे।