
बिदुपुर। वर्तमान समय मे केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार है,परिस्थिति काफी अनुकूल है।अगला पांच वर्ष बिहार के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। पिछले 27 वर्षों तक विरोधाभास की सरकार बिहार और केंद्र में रही जिसके कारण बिहार का विकास तेज गति से नही हो सका, उसके बाद भी लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान विपरीत परिस्थितियों में भी हाजीपुर का नाम देश और दुनिया मे रौशन किया। उक्त बातें श्री चिराग पासवान ने बिदुपुर प्रखण्ड के रामदौलि मैदान में लोकसभा प्रत्याशी पशुपति कुमार पारस के पक्ष में जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान को आप लोग अब तक साथ देते आये है,उन्होंने अपनी जिम्मेदारी छोटे भाई पशुपति कुमार पारस को दिए है।पहले तो एक सांसद होते थे अब तो दो सांसद होंगे।रामविलास पासवान हाजीपुर के विकास के लिए दिन रात एक कर देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र में राजग की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होंगे।
देश मे मजबूत सरकार होना जरूरी है।आजादी के बाद कोई पहला पी एम नरेंद्र मोदी है जो हर गांव में बिजली और सड़क पहुंचाने का कार्य किया है।अ।गला पांच वर्ष बिहार के लिए काफी महत्वपूर्ण है।आगामी 31 दिसम्बर तक हर खेत मे बिजली पहुंचने का कार्य होगा और 75 पैसे प्रति यूनिट मात्र दो सौ रुपये में खेत का पटवन होगा।वही आगामी तीन वर्षों में हर टोले से टोले को पक्कीकरण से जोड़ा जाएगा एवम नाली का निर्माण भी होगा।उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि इतने दिनों तक जो विश्वास बनाये रखा है ,उस विश्वास को बनाये रखे और आगामी 06 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करे।
इस अवसर पर बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया नरेंद्र मोदी को लोहा मान रही है।सबके साथ सबका विकास के साथ देश का विकास भी पांच वर्ष में किया है।