
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर।बिदुपुर थाना के खपुरा गांव में बीते गुरुवार की देर रात में घर मे घुस कर चोरो ने एक लाख नकद सहित जेवरात, बर्तन , कपड़ा आदि बेशकीमती सामग्री की चोरी कर फरार हो गया।अपराध जगत के लिए चर्चित इस गांव में चोरो द्वारा चोरी किये जाने की घटना से ग्रामीणों में दहशत कायम है।
गृहस्वामी के बहन की तिलक आगामी 20 अप्रैल को जाना था जिसके कारण नकद राशि सहित जेवर आदि की व्यवस्था कर रखे हुए था। घर के बगल से छत के माध्यम से अंदर प्रवेश कर जिस कमरे में समान एवम नकद राशि रखी हुई थी उसी कमरे के ताला तोड़कर चोरो ने अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरो द्वारा घर के पीछे कुछ दूरी पर निर्माणाधीन सिक्स लेन पूल पथ के बगल स्थित खेत मे बक्सा आदि सामान का वितरण किया है, वितरण स्थल पर बक्सा सहित अन्य सामान बिखरे पाए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह जब गृहस्वामी एम्बुलेंस चालक मणि कुमार के परिवार के नींद टूटे तो सभी लोग हतप्रभ हो गए।इस घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह में बिदुपुर थाना पुलिस को दी गयी।पुलिस द्वारा घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया गया है।मणि कुमार बिदुपुर अस्पताल के एम्बुलेंस चालक है।समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी।