
चंदन कुमार
मुजफ्फरपुर: जिले में मंगलवार की शाम दो घंटे से अधिक समय तक झमाझम बारिश हुई। इस दौरान लगातार वज्रपात की तेज आवाज से लोग कांप उठे। कई जगहों पर पेड़-पौधों पर ठनका गिरने की बात सामने आई है। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे पहले अचानक से मौसम में बदलाव हुआ और अंधेरा छा गया। बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।इधर, मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक रहने वाले मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है।
अगले 48 घंटे तक उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश होने के आसार हैं। पूर्वानुमान के बाद मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान 10 किमी की रफ्तार से पूरवा हवा चलने का अनुमान है। सुबह में 80-90 प्रतिशत आर्द्रता व दोवहर में 60-70 प्रतिशत आर्द्रता रहने की संभावना है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि वश्विवद्यिालय, पूसा के मौसम विभाग ने मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डग्रिी व न्यूनतम तापमान 26.9 डग्रिी रिकॉर्ड किया है।