तिरहुत रेंज IG ने 22 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
बिदुपुर थाना के वर्तमान थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार और पूर्व थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह हुए सम्मानित

चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर के 22 पुलिस अफसर व जवानों को मंगलवार को वीर पशुपति मेडल से पुरस्कृत किया गया। तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार ने अपने कार्यालय में सबको मेडल पहनाकर सम्मनित किया। इस दौरान मुजफ्फरपुर के एसएसपी व वैशाली एसपी भी समारोह में उपस्थित हुए। आईजी ने सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा को भी साहेबगंज के 12 वर्षीय छात्र चाहत कुमार की कुशल बरामदगी व साजिशकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर पुरस्कृत किया।
इनको मिला पशुपति मेडल :
मुजफ्फरपुर से इंस्पेक्टर सोना प्रसाद, इंस्पेक्टर नवीन कुमार, दारोगा नरेंद्र कुमार, जमादार मधुसूदन पासवान, सिपाही सुनील कुमार सिंह और महिला सिपाही हर्षिता कुमार, वैशाली से इंस्पेक्टर रोहन कुमार, SI विनय प्रताप सिंह, SI अमरेंद्र कुमार, जमादार ज्ञांति कुमारी, हवलदार गोरखनाथ चौबे, सीतामढ़ी से दारोगा अमिता सिंह, सुभाष मुखिया, जमादार दिवसकांत चौधरी, सिपाही मनीष कुमार और सन्नी कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं शिवहर से इंस्पेक्टर श्रीकांत प्रसाद सिन्हा , दारोगा जितेंद्र महतो, शंकर सिंह, जमादार रामदेव सिंह व सिपाही मनीष कुमार भारती को पुरस्कृत किया गया।