
न्यूज़ डेस्क , भगवानपुर , रिपोर्ट : मृतुन्जय कुमार। भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र में राजीव गांधी विद्युत परियोजना कनेक्शन पर ग्रहण लगा। सरकार द्वारा हर घर बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से गांव गांव नया पोल, ट्रांसफार्मर सहित तार बिछाने के योजना टाय टाय फिस्स साबित हो गई है। सरकारी राशि खर्च होने के बाद भी आमलोगों तक बिजली नहीं पहुंच पाई है।
ग्रामीणों द्वारा वहीं पुरानी लुंज पुंज तार के जरिए बिजली का उपयोग किया जा रहा है। जिससे शाट लगने की संभावना बरकरार है। और प्रायः लो बोल्टेज बना रहता है जिससे गर्मी के मौसम आमलोगों को रातजगा करना पङता है। पासोपुर गांव मे दो वर्ष पूर्व ही नये पोल, ट्रांसफार्मर और तार लगाया गया मगर बिजली विभाग के अधिकारी के मनमौजी व लापरवाही के कारण सरकार का लाखों रुपये खर्च होने के बाद बाद भी इसका लाभ आमलोगो को नहीं मिल रहा है।
ठीकेदार द्वारा पोल तार जैसे तैसे लगाकर गायब हो गया. जिससे ग्रामीणो में बिजली विभाग के अधिकारी के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण जितेंद्र कुमार, रामाशीष सहनी, लालो शर्मा सहित अन्य ने बताया कि सरकार का रूपया खर्च भी हो गया लेकिन ये योजना सिर्फ दिखाबा के लिए शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। कई गरीब परिवार के बीच निःशुल्क बिजली कनेक्शन भी किया गया पर उन्हे बिजली नहीं उपलब्ध हो सका।