
सराय ।- हाजीपुर मुजफ्फरपुर एन एच 22 मार्ग पर एसबीआई बैक के समीप अज्ञात वाहन कि ठोकर से एक महिला घायल मौके से स्थानीय लोगो ने घायल महिला को इलाज के लिऐ सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया । पुलिस को घटना के संबंध में सूचना मीलते ही मौके पर गस्ती पुलिस पहुंची। जानकारी के अनुसार एन एच 22 मार्ग पर एसबीआई बैंक के समीप सोमवार संध्या में करताहां थाना क्षेत्र के गुरमीया गांव निवासी संजय सहनी कि पत्नी रीता देवी सराय हाट से घरेलू सामान खरीद सड़क पर कर रही थी।
उसी वक्त हाजीपुर की ओर से भगवानपुर कि ओर जा रही अज्ञात पीकप वैन ने महिला को ठोकर मारते भगवानपुर कि ओर भाग निकला स्थानीय लोगो ने सड़क पर घायल महिला को देख इलाज के लिऐ सदर अस्पताल हाजीपुर भेज, परिजन सहित पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी मीलते ही गस्ती पुलिस मौके पर पहुंच गयी मामले में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घायल महिला को इलाज के लिऐ स्थानीय लोगो द्रारा सदर अस्पताल भेज पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच कि परिजन द्रारा आवेदन मीलने पर आगे कि कार्यवाही कि जाएगी ।