
तेघड़ा ,दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों पुलिस को चैलेंज देते हुए स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. लूट की खबर फैलते ही बाजार के व्यवसायी में दहशत फैल गई और लोगो को भीड़ दुकान के आगे जमा हो गया. तेघड़ा बाजार में इन दिनों अपराधकर्मियों के बढ़ते मनोबल से आम व्यवसायियों एवं दुकानदारों में पुलिसिया व्यवस्था के प्रति भारी आक्रोश है. व्यवसायियों एवं दुकानदारों के साथ साथ पास पड़ोस के ग्रामीणों में भी तेघड़ा बाजार के अतिव्यस्त स्टेशन रोड एवं कुछ दिनों पूर्व मेन रोड पर दिन दहाड़े हथियार की नोंक पर आभूषण की दुकानों से आभूषण लूट लिया और निर्भीकता के साथ भागने में सफल हो गया.
बताया जाता है कि 6 की संख्या में अपराधी सोने चांदी की दुकान पर हथियार के बल पर दुकान पर पहुँचे हथियार दिखाकर सोने चांदी की दुकान से सारा सोना चांदी लूट लिया.जानकारी के अनुसार करीब 1किलो सोना अपराधियों ने लूटकर फरार हो गए.
पिछले महीने ब्यस्त मेन रोड में हरिहर बाबू की पुरानी जेवर की दुकान राजलक्ष्मी ज्वेलर्स एवं शनिवार को भी अति ब्यस्त स्टेशन रोड में लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में दिन दहाड़े लूटकर अपराधी शान के साथ चले गए .
व्यवसायियों एवं दुकानदारों ने भाजपा नेताओं के नेतृत्व में एसडीओ से मिलकर बाजार में टाईगर मोबाइल के जवानों को बदलने तथा व्यवसायियों एवं दुकानदारों की सुरक्षा की माँग किया था.मगर तेघड़ा पुलिस की शिथिलता की बजह से अपराधी खुलेआम दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान में लूटकर चलते बने.लगातार अपराधी के निशाने पर तेघड़ा के व्यवसायी है,जिससे व्यवसायी में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जांच कर रही है.अपराधियो की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.