
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर थाना के बाग सैद खां चेचर गांव में घर मे सोई महिला का अश्लील फोटो बनाकर वायरल किये जाने का मामला उजागर हुआ है। इस सम्बन्ध में पीड़िता मीना देवी पति अजय कुमार सिंह द्वारा बिदुपुर थाना में एक पड़ोसी युवक के विरुद्ध लिखित शिकायत की है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को घर से पकड़ कर पुलिस हिरासत में रख पूछताछ किया जा रहा है।
दर्ज लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि गत 28 जून के रात्रि में अपने बच्चे के साथ घर मे सोई हुए थी। अधिक गर्मी के कारण शरीर का कपड़ा जैसे तैसे रहा होगा, उसका फोटो उनके पड़ोसी अरविंद कुमार सिंह पिता स्वर्गीय कुलदीप सिंह ने बना लिया और उनसे ब्लैक मेल करने लगा। वही इधर उधर वायरल भी कर दिया। बिदुपुर थाने की पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को घर से पकड़ कर हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।