सिविल सर्विसेज में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं – अमन कुमार गुप्ता
जिले के टॉप टेन लिस्ट में शामिल होने से खुशी की लहर,

ब्यूरो सुल्तानपुर
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश द्वारा शनिवार को जारी की गई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम को सुनकर गौरवान्वित हुए मोतिगरपुर क्षेत्र के गोपालपुर बड़ागांव के निवासी अमन कुमार गुप्ता पुत्र सर्वेश कुमार गुप्ता का इंटरमीडिएट 2019 का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही अपना रिज़ल्ट देख खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
अमन कुमार गुप्ता सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड कादीपुर का 12वीं का छात्र है, उनके पिता सर्वेश गुप्ता पेशे से किराने की दुकान कर बच्चों को पढ़ाई का जिम्मा उठा रहे हैं, घर में पापा मम्मी और एक छोटी बहन है। और अमन कुमार गुप्ता इस प्रकार के परिणाम का श्रेय अपने माता-पिता को दिया।वह इंटरमीडिएट यू पी बोर्ड में 424/500(84.88%)अंक प्राप्त किया
यही नही अमन गुप्ता का यू पी बोर्ड हाई स्कूल में भी 88% हासिल कर अपने जिले व विद्यालय का नाम रोशन किया था।
ग्रामवासियों और विद्यालय के गुरुजनों ने भी रिज़ल्ट परिणाम सुनकर फोन पर लगातार बधाइयाँ दे रहे हैं।
अमन गुप्ता का कहना है, कि आगे भी इसी तरह कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करता रहूंगा ताकि आने वाले दिनों में अपने परिवार वालों का अपने ग्रामवासियों का और अपने जिले का नाम रोशन करता रहूं।
तथा मेरा मुख्य ध्येय सिविल सर्विसेज में जाना है।ताकि आगे चलकर देश की, समाज की सेवा कर सकूं।