
मृत्युंजय कुमार , भगवानपुर ( बेगूसराय ) लोजपा सांसद सह दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र पासवान के असामयिक निधन के खबर सुनते ही लोजपा कार्यकर्ताओ में शोक की लहर दौड़ गई है। इस संबंध में लोजपा नेता सह बछबाड़ा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी विनय कुमार सिंह ने कहा कि सांसद रामचन्द्र पासवान काफी शालीन और व्यवहारिक नेता थे, उनसे मैं जब भी मिलता था तो कभी ऐसा नही लगा कि हम किसी नेता से बात कर रहे हैं, वे एक भाई के समान सम्मान देते थे उन्हें आज खोकर हम लोग मर्माहत हैं, भगवान उनके आत्मा की शांति दें।
वही लोजपा पंचायती प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष चन्दन शर्मा, प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल पासवान, जिला महा सचिव शिव कुमार चौधरी, सिकन्दर महतों, पंचायती प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष टिंकू देवी, पंचायती प्रकोष्ठ प्रखण्ड अध्यक्ष उपेंद्र पासवान आदि ने सांसद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोंगो ने एक अच्छे नेता को खो दिया है जो कि पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। भगवान उनके आत्मा की शांति प्रदान करें।