चुनाव को लेकर करवाई तेज करते हुए, जिला पुलिस ने 3 थाना क्षेत्रों से तीन अपराधी को हथियार व कारतूस, गाजा व स्मैक के साथ धर दबोचा

चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर:गायघाट पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान एनएच-57 के बबुरबनी मोर के पास से एक युवक को लोडेड कट्टा के साथ दबोचा। गिरफ्तार युवक ललन दास उर्फ प्रितम करजा थाना के कोदरिया का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले करजा पुलिस के बयान पर आर्म्स एक्ट में केस किया गया है। सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गायघाट थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इसे लेकर गायघाट थानेदार को इसकी सूचना दी गई और वाहन चेकिंग का आदेश दिया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के बबूरबनी मोर के पास पुलिस को देखकर दोनों बाइक से भागने लगे। इसपर पुलिस ने एक को खदेड़कर दबोच लिया। वहीं अहियापुर के कोल्हुआ पैगंबरपुर के जयप्रकाश नगर का मनीष कुमार फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
(1)सादा कागज में लिपटा हुआ 15 पुड़िया स्मैक
(2) एक प्लास्टिक पन्नी में लपेटा हुआ करीब 20ग्राम स्मैक
(3) प्लास्टिक पन्नी में पैक हुआ 36 पुरिया गाजा लगभग 200 ग्राम बरामद किया गया है। इन पर पूर्व से ही एक अपराधिक मामले भी दर्ज है। मामले की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी राजेश कुमार ने दिया है।