
यादव चेतना मंच के बैनर तले खिलवत में संभल लक्ष्मेश्वर सिंह के दरवाजे पर श्री अजीत कुमार सिंह, नागमणि सिंह, सैदपुर गणेश के पूर्व मुखिया प्रवीण कुमार के नेतृत्व में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के बिदूपुर प्रखंड में यदुवंशी समाज की बैठक कर उन्हें सम्मानित किया गया तथा आगामी विधानसभा में एकजुट होकर बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने पर विचार विमर्श किया गया। विचारों प्रांत यदुवंशी समाज द्वारा आगामी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार के लिए एकता का परिचायक बनते हुए यादवों की अहम भूमिका निभाते हुए निर्णय लेकर सतीश कुमार को राघोपुर से विधायक बनाने का निर्णय लिया गया।
इसमें मझौली मुखिया मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि हमें राघोपुर का बेटा चाहिए जो राघोपुर का काम करें। वहीं मौजूद लोगों में चकठकुर्शी मुखिया शिवनारायण राय, मजलिसपुर पूर्व मुखिया मुल्तानी राय, पप्पू सिंह पूर्व मुखिया मजलिशपुर, जुड़ावनपुर लाल बाबू राय, खिलवत पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार, माइल पैक्स अध्यक्ष मुनारिक राय इत्यादि ने भी लोगों से अपने मत का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व सरपंच रामबाबू सिंह ने किया। बैठक में पुरे क्षेत्र से सैंकड़ो यदुवंशियों ने हिस्सा लिया ।