NationalSultanpurUttar Pradesh
यशस्वी गुप्ता ने 94. 3 प्रतिशत अंक के साथ हाईस्कूल की परीक्षा मे प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण कर जिलें का बढा़या मान

दीपक गुप्ता ब्यूरो सुल्तानपुर
सुलतानपुर – स्टेला मेरिस कान्वेंट हाईस्कूल की छात्रा यशस्वी गुप्ता ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) के जारी हुए दसवीं के परिणाम मे 94,3 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया हैं ।
यशस्वी गुप्ता के पिता अनुराग गुप्ता स्वास्थ्य विभाग मे जबकि माता श्रीमती प्रीति गुप्ता जूनियर हाईस्कूल मे सहायक अध्यापिका हैं ।यशस्वी गुप्ता की कामयाबी पर उनके परिजनों के साथ ही ग्रामवासियों मे खुशी का माहौल हैं ।
अपनी कामयाबी पर यशस्वी का कहना हैं कि माता, पिता, गुरूजनों,सहपाठियों के द्वारा मिलनेवाले सहयोग तथा स्वयं के द्वारा किए गए परिश्रम का परिणाम हैं ।