तुम बेटियों को संभालो मैं तुम्हें संभालूंगी – नवागत जिलाधिकारी इंदुमती

सुल्तानपुर:- नवागत जिलाधिकारी इंदुमती भी सुबह 9 बजे से बैठकर जनता दर्शन कार्यक्रम में आने वाले फरियादियों को सुनकर तत्काल उनकी समस्याओं का निराकरण कर रही हैं । उनकी सहृदयता का उदाहरण बुधवार को मीडिया के सामने आया। जनता दर्शन में आवास की आस लेकर आई जरीना अपनी गोद में दूधमुही बच्ची को लेकर खड़ी थी । डीएम ने जब उसका प्रार्थना पत्र मांगा और आने का कारण पूछा तो उसने अपनी बेटी को जमीन पर बिठा दिया इस पर डीएम ने कहा कि तुम अपनी बेटियों को संभालो मैं तुम्हें संभाल लूंगी । जरीना ने डीएम को बताया पिछले कई वर्षों से उसे पति ने छोड़ दिया है वह दो बच्चियों के साथ किसी तरह से अपना जीवन काट रही है । उसके पास राशन कार्ड भी नहीं है जिससे उसे सस्ता राशन मिल सके एक आवास के लिए यहां आयी है । जिलाधिकारी ने उसके प्रार्थना पत्र पर तत्काल एक सक्षम अधिकारी को भेज कर उसके घर उसके रहन-सहन का निरीक्षण कर शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया । डूडा अधिकारी विमल कुमार मिश्र से भी वार्ता कर आवास दिलाए जाने के संबंध में पीड़िता को आश्वस्त किया ।
इस दौरान आधा दर्जन सभासदों के साथ पहुंची नगर पालिका चेयरमैन बबीता जयसवाल के साथ नगर को स्वच्छ बनाने ,अतिक्रमण मुक्त करने व करीने से सजाने की दिशा में बातचीत की । इसी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व दुबेपुर ब्लॉक के प्रमुख पंडित राम शब्द मिश्रा व सुभाष तिवारी एडवोकेट ने भी औपचारिक मुलाकात की । जिले के विकास में आवश्यक सुझाव देने के लिए जिलाधिकारी ने उन्हें आमंत्रित किया । जनता दर्शन निपटाने के बाद जिलाधिकारी जेल से वायरल हुए वीडियो का सच जानने दल बल के साथ कारागार रवाना हुई । जनता दर्शन को आए दर्जनों फरियादियों ने नवागत जिलाधिकारी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए सभी को न्याय मिलने का भरोसा जताया ।