रिपोर्ट: मोहम्मद शाहनवाज अता। महनार(वैशाली)जिले के महनार नगर परिषद के कार्यालय परिसर स्थित सभागार में महनार के निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी जग्रनाथ यादव का स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई दी गई।वहीं इनकी जगह पर स्थानांतरित होकर आए नये कार्यपालक पदाधिकारी जय कुमार का जोरदार स्वागत किया गया और इन्होंने पदभार संभाल लिया।कार्यालय के कर्मियों एवं नगर परिषद के वार्ड पार्षद व पूर्व पार्षदों ने जग्रनाथ यादव को अंग वस्त्र,उपहार व गुलदस्ता पेश कर विदा किया।

इस अवसर पर सभी ने इनके द्वारा किये गए सभी कार्यों की सराहना की।लोगों ने कहा कि यह जब तक महनार में रहें सबको लेकर चले और बिना भेदभाव के विकास के कार्यों,सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम किया।वहीं नव नियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी जय कुमार को फूलों का माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया।लोगों ने इनसे भी महनार नगर परिषद में सभी को साथ लेकर चलने और बिना भेदभाव के सभी कार्यों को पूरा करने की उम्मीद जताई।

इस अवसर पर अध्यक्ष लैला देवी,उपाध्यक्ष सुशीला देवी,वार्ड पार्षद अफसाना खातून,पूर्व वार्ड पार्षद इरशाद अंसारी,वार्ड पार्षद रमेश राय,प्रमोद कुमार सिंह उर्फ डाॅन सिंह पूर्व वार्ड पार्षद, वार्ड पार्षद शैलेश कुमार सिंह, वार्ड पार्षद राम प्रसाद,पूर्व वार्ड पार्षद जवाहर साह,वार्ड पार्षद अशोक राय,रेखा देवी आदि समेत सभी कर्मी व वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।

Google search engine
Previous articleनव पदस्थापित अंचलाधिकारी रवि राज का किया गया स्वागत
Next articleरंगदारी नही देने पर सरपंच पुत्र को मारपिट कर किया घायल