छपरा।तरैया प्रखण्ड के नेवारी गांव में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने एम एल सी प्रत्याशी सुधांशू रंजन का भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर एम एल सी प्रत्याशी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील कि आप के समर्थन ही मुझे सदन में पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करेगा वहां पहुंचकर आपकी हक हकूक की आवाज के लिए लड़ाई लरूँगा यह वादा है इस अवसर पर मुखिया मुकेश कुमार यादव,बी डी सी चंदा देवी,साक्षी सुमन,सरपंच वीगन राय, वार्ड सदस्य ज्ञानती देवी,राज कुमारी देवी,कलावती देवी,रौशन खातून तथा राम दत्त महतो सहित अन्य शामिल हुए।

Google search engine
Previous articleनेटबॉल मैच में जीरादेई की टीम रही विजयी, कल राष्ट्रीय एकता दिवस पर सांसद कविता सिंह करेंगी सम्मानित
Next articleनारायणपुर बुजुर्ग से मुखिया प्रत्याशी कुमारी रुमझुम को मिल रहा जनसमर्थन