नव पदस्थापित अंचलाधिकारी रवि राज का किया गया स्वागत

बिदुपुर। प्रखण्ड कार्यालय में परिक्ष्यमान अंचलाधिकारी सुश्री सुनिधि सिंह के स्थानांतरण के पश्चात नव पदस्थापित अंचलाधिकारी रवि राज का प्रखण्ड पदाधिकारी प्रशांत कुमार एवं जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मझौली पँचायत के मुखिया अजय यादव द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि ने नव पदस्थापित अंचलाधिकारी रवि राज को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनसे भी जनता की समस्या का ईमानदारी पूर्वक निष्पादन करने का उम्मीद जताया।

Previous articleस्थानांतरण के पश्चात परिक्ष्यमान अंचलाधिकारी एवं कर्मियों को दी गई विदाई
Next articleनये कार्यपालक पदाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण,पूर्व को दी गई भावभीनी विदाई