सहदेई बुजुर्ग – सहदेई बुजुर्ग ओपी के चकजमाल पंचायत के वार्ड संख्या 12 में शौच करने के दौरान एक छह वर्षीय किशोर को नीलगाय ने खदेड़ा जिस कारण भागने के दौरान किशोर के गले में पहने हुए धागा का माला बांस में फंस जाने के कारण गला दबने से किशोर की मौत हो गई।देखते ही देखते छठ व्रत की खुशी मातम में तब्दील हो गई।घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया।
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चकजमाल पंचायत के वार्ड संख्या 12 में शौच करने के दौरान एक छह वर्षीय किशोर को नीलगाय द्वारा खदेड़े जाने के दौरान किशोर के गले में पहने हुए धागा का माला बांस में फंस जाने के कारण गला दबने से देवेन्द्र राम एवं प्रियंका कुमारी के छह वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार की मौत हो गई।घटना के संबंध में बताया गया कि गुरुवार की सुबह उदयीमान सूरज को अर्घ्य देने के बाद पूरा परिवार जब घर आया तो बच्चे को छठ पर्व में चढ़ा हुआ माला परिजनों ने पहनाया था।बच्चा सुबह अपने घर के बगल में ही शौच करने जब गया तो इसी दौरान नीलगाय ने उसे खदेड़ दिया।जिस कारण वह वहां से भागा और उसके गले में पढ़ा हुआ छठ पर्व का माला बांस में फंस गया।जिस कारण गला दबने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन जब तक मौके पर पहुंचते तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।जिसके बाद गले का माला काटकर बच्चे के शव को पेड़ से निकाला गया।परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया है।मृत बच्चा आंगनबाड़ी संख्या 76 में पढ़ता था।वह दो भाइयों में छोटा था।बड़ा भाई हिमांशु कुमार 10 वर्ष है।उसके दादा का नाम जगदीश राम एवं दादी पार्वती देवी है।पिता हैदराबाद में मजदूरी करते हैं।बच्चे की मौत की सूचना पर उपेंद्र कुमार राय,महाश्वेता कुमारी,संजय कुमार राय,वृजनाथ राय,रणवीर कुमार राय,सुनील कुमार सिंह,अमरजीत कुमार सिंह,श्याम देव प्रसाद सिंह,पप्पू कुमार सिंह,पैक्स अध्यक्ष अभिषन सिंह,लोजपा नेता रामानन्द साह आदि मौके पर पहुंच घटना पर शोक व्यक्त करते हुय परिजनों को सांत्वना दिया।इन लोगों ने मृतक बच्चे के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की है।