वही दूसरी ओर हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाने के दिलावरपुर पश्चिम पेट्रोल पंप पुलिया के निकट एक निजी स्कूल की गाड़ी ने नौ वर्षीय छात्रा को कुचल डाला जिससे छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया मृतका मुस्कान कुमारी बिदुपुर डीह काली स्थान निवासी रविन्द्र राय की पुत्री थी जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिलावरपुर पश्चिम के चौथे वर्ग की छात्रा थी बुधवार को टिफिन के समय लंच करने के लिए घर जा रही थी कि सड़क पार करते समय गुरुकुल विद्यापीठ स्कूल के छात्र ढ़ोने वाले वाहन ने कुचल दिया जिससे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया परिजन घटनास्थल पहुच कर शव को सड़क पर रख कर हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिससे यातायात बाधित हो गया सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने स्थानीय लोगो की मदद से किसी तरह जाम पर काबू पाया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा