वाणीश्री न्यूज़, छपरा (सारण)। महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने मांझी में संचालित एसएस क्लब के कप्तान तारकेश्वर महतो उर्फ भीम को बीस हजार का चेक प्रदान कर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर मौजूद सभी खिलाड़ियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया।इस अवसर पर श्री सिग्रीवाल ने कहा कि ग्रामीण व प्रखण्ड क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है।
ग्रामीण क्षेत्रों के फुटबॉल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से उन्होंने सहयोग दिया है। भविष्य में भी फुटबॉल टीमों को हर प्रकार की सहायता देने की बात कही। इस मौके पर मुन्ना यादव, संतोष यादव, दीपक यादव, पंकज सिंह तथा मांझी सरपंच संघ सह मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद सहित अनेक लोग मौजूद थे।