परिजनों ‌का कहना है कि कोई पुरानी रंजिश नहीं थी फिर भी गांव ‌के ही दबंग ब्यक्ति ‌ने वृद्ध कीड़ा सहनी की हत्या कर दी वो भी बेरहमी से पीट पीट कर।घटना ‌बीती रात की बतायी जा रही है और घटनास्थल वैशाली जिले के ‌लालगंज थाना क्षेत्र ‌के सलेमपुर ‌वार्ड नं 15 बताया गया है।घटना की सूचना पर लालगंज थाना की पुलिस एवं सदर एसडीपीओ राघव दयाल भी ‌जांच पड़ताल में पहुं‌चे।‌पुलिस का कहना ‌है कि कीड़ा सहनी की ‌पीट कर हत्या की गयी है और किसी ‌भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं है।वहीं ग्रामीणों का कहना ‌है कि हत्यारा ‌दीपलाल सहनी और उसके ‌बे‌टे हैं।दीपलाल सहनी शराब माफिया है और इस हत्या के पीछे भी शराब के धंधे ‌से जुड़ी कड़ी मिल सकती है।‌फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर ‌भेज दिया है।वहीं परिजनों ‌में कोहराम मचा है।

Google search engine
Previous articleमैनकाइंड फार्मा दवा दुकानदार की कोरोना से मौत कंपनी ने परिवार को सौंपा तीन लाख का चेक
Next articleशहीद ऋषि कुमार के सम्मान में निकाला गया कैंडिल मार्च