लोकआस्था का महापर्व छठ के लिए हाजीपुर में गंडक नदी के किनारे घाटों की चल तैयारी का जिलाधिकारी श्री मती उदिता सिंह ने माननीय विधान सभा सदस्य श्री अवधेश सिंह एवम वरीय पदाधिकारियों के साथ किया निरीक्षण।इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा समय रहते सभी कार्यों को पूर्ण करने का निदेश दिया गया ताकी किसी भी छठ व्रती को कोई परेशानी न हो।जिलाधिकारी हाजीपुर स्थित कौनहारा घाट गयीं।इस अवसर पर उपविकास आयुक्त श्री विजय प्रकाश मीणा, अपर समाहर्ता श्री जितेन्द्र प्रसाद साह, sdo एवम sdpo हाजीपुर उपस्थित थे