भगवानपुर । क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जोर सोर से प्रत्याशीयो ने अपना प्रचार प्रसार किया । छठ महापर्व के खत्म होते ही सभी कैंडिडेट अपना अपना जी जान लगा प्रचार करते दिखे । जगह जगह चौक चौराहा पर चुनाव प्रचार की गूंज सुनने को मिल रहा है । कैंडिडेट कही पैदल यात्रा तो कही बाइक से जन सम्पर्क कर अपना वोट मजबूत करते दिख रहे है । इस बार छठ पूजा के छुट्टी में आये लोगो से भी सभी कैंडिडेट अपनी तरफ वोट देने की गुहार लगाते दिख रहे है । आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है । भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र में 15 तारीख को मतदान होना है ।