- प्रखंड कार्यालय में बीडियो रजत किशोर सिंह, सीओ गौरव कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह,कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी कर्मियों को सपथ दिलाई गई वहीँ थानाध्यक्ष वैशाली द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को सपथ दिलाई गई .नशा मुक्ति एवं मद्य निषेध के लिए जन जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी बभी निकली गई . इस मौके पर BDO रजत किशोर सिंह ने बताया की मद्य निषेध दिवस के अवसर सभी कर्मियों को सपथ दिलाई गई वही विद्यालयों में इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किया गया वही जागरूकता रैली भी आयोजित की गई है…. रिपोर्ट बेबी कुमारी वैशाली