वाणीश्री न्यूज़,बिदुपुर। चुनाव के पांचवें चरण के लिए शुक्रवार को 24 ग्राम पंचायत के पदों के लिए नामांकन के लिए उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ पड़ी। नामांकन के दूसरे दिन निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ किरण कुमारी ने बताया कि खानपुर पकरी पंचायत से मुखिया पद लिए रिंकू देवी, शीतलपुर कमालपुर पंचायत से मुखिया पद के लिये निवर्तमान मुखिया सुनीता सिंह के अलावे विनीता सिंह एवं सिंधु देवी ,माइल पंचायत से निवर्तमान मुखिया सोनी देवी ,बिदुपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया मुन्नी देवी ,खिलवत से निवर्तमान मुखिया अनिता देवी तथा देवराज सिंह, सैदपुर गणेश से निवर्तमान मुखिया कमल कुमार के अलावे पूर्व मुखिया सरोज देवी एवं रत्ना देवी दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत से अंजू सिंह , रजासन पंचायत से निवर्तमान मुखिया अनुपमा देवी उर्मिला देवी, आँचल सिंह सहित 47 मुखिया पद के अभ्यर्थियो ने आवेदन दिया ।वही सरपंच पद के लिए रजासन पंचायत के निवर्तमान सरपंच विनोद कुमार सिंह के अलावे सैदपुर गणेश से प्रवीण कुमार,खिलवत से महेश सिंह,चकठकुर्सी कुशियारी से अरविंद कुमार दिलावरपुर गोवर्धन से रश्मि सिंह सहित 44 सरपंच पद के अभ्यर्थियो ने आवेदन दिया।
वही 64 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया।कोविड को लेकर भीड़ न जुटाने के बावजूद दर्जनों उम्मीदवार भारी संख्या में समर्थक लेकर पहुंचे जिससे मायाराम हाट से रामदौली हाई स्कूल तक सड़क के दोनों ओर की वाहनों की कतार खड़ी रही । नतीजतन दिन भर यातायात प्रभावित रहा ।