मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह द्वारा थाना परिसर में पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने हेतु अमरूद, आम व निम्बू आदि के कई वृक्ष लगाए गए और क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया है कि सभी लोग अपने द्वारा दो दो वृक्ष अवश्य लगाएं।
जितने ज्यादा से ज्यादा लोग वृक्ष लगाएंगे उतने ज्यादा खुद तो स्वस्थ्य रहेंगे ही साथ ही वातावरण भी शुद्ध होगा। उक्त मौके पर जदयू नेता सुनील कुमार राय, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि रामप्रवेश राय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।