वाणीश्री न्यूज़, सहदेई बुजुर्ग – सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के अंतर्गत पोहियार बुजुर्ग पंचायत के भुल्ला चौक के निकट मंगलबार को यह माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से पिस्तौल का भय दिखाकर रुपए लूट के एक आरोपी को लूट में प्रयुक्त पल्सर 220 मोटरसाइकल के साथ ओपी क्षेत्र के दुबहा से गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एल एंड टी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के महनार शाखा के कर्मी रतन कुमार सिंह जब जंदाहा थाना के पानापुर सिलौथर गांव से रुपए का कलेक्शन कर लौट रहा था।इसी दौरान सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के पोहियार बुजुर्ग पंचायत के भुल्ला चौक के निकट पल्सर 220 मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर उससे 42 हजार रुपए लूट लिए थे।
इस घटना को लेकर रतन कुमार सिंह ने सहदेई बुजुर्ग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।पुलिस को दिए गए शिकायत में घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल का नंबर भी बताया गया था।इसी गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने ओपी क्षेत्र के दुबहा गांव से वाहन चेकिंग के दौरान जंदाहा थाना के पानापुर सिलौथर गांव निवासी वशिष्ठ नारायण सिंह के पुत्र रणवीर कुमार को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।उसके पास से लूट में प्रयुक्त पल्सर 220 मोटरसाइकिल के अलावा 3700 बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान रणवीर कुमार सिंह ने बताया कि तीनों लोगों ने लूट के राशि में अपना-अपना हिस्सा बांट लिया था।रणवीर कुमार सिंह ने पुलिस को इस घटना में शामिल दो अन्य लोगों की भी पहचान भी बताई है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष धनन्जय चौधरी के साथ ओपी की पुलिस ने मिलकर रणवीर कुमार सिंह को गिरफ्तार किया।इस गिरफ्तारी में जंदाहा थाना की पुलिस ने भी सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस का सहयोग किया।