न्यूज़ डेस्क, हाजीपुर। बिदुपुर प्रखण्ड के रहिमापुर पंचायत के इस्माईलपुर गाँव के बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल एंड एजुकेशनल स्टडीज के कार्यालय में आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत के द्वारा डीएफआईडी के सहयोग से सौ प्रतिशत वेक्सिनेशन के लक्ष्य प्राप्ति हेतु स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशा कार्यकर्ताओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम मे रहिमापुर के सभी आशा कार्यकर्ता, एएनएम नीलू कुमारी उपस्थित थी। संस्था से कंसल्टेंट इकबाल शेख ने सभी आशा द्वारा वेक्सिनेशन के शुरुआत और अभी के अनुभव को एक दूसरे के बीच मे साझा करवाया। जिससे यह पता चला कि पहले जहां लोग वैक्सीन नहीं लेने के लिए झगड़ रहे थे अब वैक्सीन लेने को आग्रह कर रहे हैं जो बहुत ही प्रेरणादायक एवं बेहतरीन अनुभव है।
कंसल्टेंट ने बताया कि बस वेक्सिनेशन के इसी चेन को बढ़ाना है और अपने अपने गांव को सबसे पहले शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड युक्त ग्राम बनाना है और वेक्सिनेशन के साथ साथ सफाई धुलाई और कड़ाई का पालन भी जरूर समुदाय द्वारा करने हेतु प्रेरित करना है। वहीं सीएचओ इस्माईलपुर रंजना पाल ने उपस्थित सभी के बीच स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी साथ हीं साथ संस्था द्वारा वितरित पल्स ऑक्सोमीटर और टेंपरेचर देखने की मशीन की जानकारी भी दी।
सामाजिक कार्यकर्ता नलिनी भारद्वाज ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जरूरत है धरातल पर कार्य करने की अगर हम सौ प्रतिशत काम न कर 80 प्रतिशत भी मन और लगन से धरातल पर काम करते तो हमारे समाज की स्थिति सुधर जाएगी दिन भर काम करने की अपेक्षा अगर 5 घंटे ही मन से काम कर ले तो दिन भर काम करने के बराबर होता है इसलिए हमें दिनभर कार्य करने की बजाय 5 घंटे ही मन से काम करना चाहिए। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच हैंड सेनेटाइजर और हैंड वाश का वितरण भी किया गया। इस मौके पर आलोक कुमार, रेणु कुमारी, अमित कुमार, सुजीत कुमार के साथ कई लोग मौजूद रहे।