वाणीश्री न्यूज़, जंदाहा।  बुधवार की देर रात्रि लगभग 9:00 बजे हाजीपुर की ओर से अपने घर लौट रहे बाइक पर सवार दो युवक की एनएच 322 पर सलहा पावर ग्रिड के समीप अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ठोकर की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों जख्मीयों को इलाज हेतु पीएचसी जंदाहा में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया.

जबकि दूसरा का इलाज निजी अस्पताल में जारी है. मृतक की पहचान हरप्रसाद पंचायत के मड़ई निवासी सहदेव चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार चौधरी के रूप में हुई. जबकि जख्मी की पहचान चांद सराय पंचायत के विष्णुपट्टी निवासी विशेश्वर चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई.

घटना की सूचना मिलते ही जंदाहा थाना अध्यक्ष विश्वनाथ राम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लेते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजे जाने की प्रक्रिया में जुटी है.

वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. सगे संबंधी ग्रामीण एवं पंचायत के मुखिया विनोद कुमार, नीतीश कुमार अनिल शाह आदि मृतक के परिजनों को संभालने में जुटे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दो भाइयों में छोटा था एवं बोलेरो गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक को दो पुत्र एवं दो पुत्री है. सभी नाबालिग है.

Previous articleमुख्य सचिव के निर्देश पर बिदुपुर प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों का किया गया निरीक्षण
Next articleजिलाधिकारी के द्वारा वैशाली के राजापाकर प्रखंड के नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत का किया गया भ्रमण, किया योजनाओं की जांच