वाणीश्री न्यूज़, एकमा (सारण)। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन एम्बुलेंस योजना के तहत मिलने वाले एम्बुलेंस वाहन का शुभारंभ शुभ मुहूर्त में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा से किया गया। इस दौरान एकमा सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार तिवारी, समाजसेवी योगेन्द्र शर्मा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार आदि ने संयुक्त रूप से एम्बुलेंस वाहन को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य हेतु रवाना किया। इस दौरान समाजसेवी योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि इस एम्बुलेंस वाहन के परिचालन से सुदूर गांव-देहात से एकमा, छपरा व पटना स्थित अस्पतालों में उपचार हेतु मरीजों को पहुंचाने में लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

उन्होंने अज्ञात कि वैश्विक कोरोना काल में एम्बुलेंस के लिए जिस तरह से हाहाकार मचा था। जिससे अनेक मरीजों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी थी, इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर प्रखंड में दो एम्बुलेंस वाहन देने का प्रवधान किया है। जिसके तहत परसागढ़ निवासी समाजसेवी व पत्रकार देवकुमार शर्मा ने इस योजना का लाभ उठाकर मानव कल्याण के लिए अच्छी पहल किया है, जो सराहनीय है। वहीं संचालक देवकुमार शर्मा ने बताया कि समय का ख्याल रखते हुए कम खर्च में लोगों को एम्बुलेंस की सुविधा का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सामान्य गाड़ी के किराए में अस्पताल तक एम्बुलेंस से पहुंचाने का हमारा प्रयास रहेगा। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार तिवारी, डॉ आयुष्मान, समाजसेवी योगेन्द्र शर्मा, बीएचएम राजू कुमार, पत्रकार वीरेन्द्र कुमार यादव, मोतीचंद प्रसाद, सुनील पंडित, विनीत कुमार, अमित सिंह, केके सिंह सेंगर, जय प्रकाश गुप्ता, विजय कुमार सिंह, देवप्रकाश शर्मा के अलावा सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।

Google search engine
Previous articleकच्ची पक्की में किराना दुकानदार को मारी गोली
Next articleमठिया की जमीन को भू माफ़ियाओं से मुक्त कराने को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक