आगामी 12 नवंबर 2021 को होने वाले राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए प्रतिनियुक्त फील्ड इन्वेस्टिगेटर एवं चयनित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन डायट दिघी मे किया गया ।
नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 में कक्षा तीसरी ,पांचवी, आठवीं और दसवीं के चिन्हित बच्चे भाग लेंगे ।राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के लिए वैशाली जिले के चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रथम पाली में एवं फील्ड इन्वेस्टिगेटर को दूसरी पाली में विस्तृत जानकारी दी गई। सर्वे में वर्ग 3 के लिए मौखिक सर्वे होगा ,वही 5 एवं 8 और दसवीं कक्षा के लिए लिखित सर्वे ली जाएगी। सर्वे हेतु बिंदुवार विस्तृत जानकारी दी गई। सर्व शिक्षा अभियान के सहायक साधन सेवी डॉ नसीम आलम एवं खुर्शीद जी द्वारा विस्तृत प्रकाश डाला गया। फील्ड इन्वेस्टिगेटर के कार्य एवं दायित्व का बोध कराया गया वही प्रधानाध्यापकों को भी नेशनल अचीवमेंट सर्वे में सहभागिता देने हेतु विस्तृत रूप से उन्मुखीकरण किया गया।जिला शिक्षा पदाधिकारी वैशाली समर बहादुर सिंह द्वारा भी नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए संबंधित विद्यालयों एवं फील्ड इन्वेस्टिगेटर तथा आब्जर्वर के लिए विशेष रूप से पत्र भी जारी की गई जिसमें विद्यालयों के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया गया है