कम लागत से अच्छी पैदावार बढ़ा सकते हैं किसान।
खबर वैशाली जिले के बिदुपुर से है जहां खानपुर पकड़ी पंचायत के मध्य विद्यालय खानपुर पकड़ी के परिसर में सोमवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच मीरा देवी ने किया । कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए किसान सलाहकार अजीत कुमार ने कहां कि किसानों की आय दोगुनी तभी हो सकती जब वे जैविक तरीकों से खेती करेंगे। इसके लिए किसानों को नई तकनीकि जानना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उन्नत खेती के लिए सबसे पहले जरूरी है खेतों की मिट्टी जाँच कराना। इससे खेतों की उर्बरा क्षमता के बारे में पता चल सकेगा। फिर लागत को कम कर अधिक पैदावार लेकर तथा अनाजों के समर्थन मुल्य पर बेचकर, कृषि आय को दोगुना किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में पंचायत के किसान मनोज सिंह, नरेन्द्र प्रसाद सिंह ,सुबोध कुमार,इंद्रजीत कुमार सिंह राज कपूर सिंह, राजा राम कुमार,मुकेश महतो इत्यादि सभी किसान शामिल थे।