वाणीश्री न्यूज़, छपरा (सारण)। बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपेन स्काउट ट्रूप गरखा बसंत के लीडर व भारत स्काउट और गाइड प्लास्टिक टाइड टनर्स सारण के ज़िला समन्वयक आशीष रंजन ने अपने गड़खा बसंत आवास पर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने हेतु प्लास्टिक बोटल का सही उपयोग करते हुए एलोवेरा का पौधा लगाया गया।
वहीं सारण ज़िला के सीनियर स्काउट शिक्षक ज्योति भूषण सिंह ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम सारण की धरती पर होते रहना चाहिए। काबिले तारीफ है समाज को आगे आकर प्लास्टिक के कचरे को अपने सही काम में कैसे लाया जा सके। प्लास्टिक मुक्त परिवार कैसे बनाया जा सके?
प्लास्टिक मुक्त भारत व बिहार का सपना कैसे सजाया जा सके?इसी उद्देश्य पर एक अच्छी पहल सारण के सीनियर स्काउट आशीष रंजन के द्वारा हमेशा से किया जाता है और वाकई अभी भी जमीनी स्तर पर किया जा रहा है। आने वाले समय में हम प्लास्टिक मुक्त सारण बनाने हेतु 1,500 पोली बैग का वितरण करेंगे। जिसमे सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे।